महाराजगंज, अक्टूबर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पिछड़ी जाति पुत्री शादी अनुदान योजना (अल्पसंख्यक पिछड़ी को छोड़कर) के तहत ऑनलाइन आवेदन कर विवाह योजना का लाभ उठाया जा सकता है। अब इसमें एक लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले भी आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव ने बताया कि शादी अनुदान योजना के तहत पिछड़ी जाति की गरीब परिवार की शादी में मदद किया जाता है। इसमें चयन के बाद लाभार्थियों को शादी अनुदान के रूप में 20 हजार रूपये दिया जाता है। इसमें पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर लाभ दियाा जाता है। ऑनलाइन ओवदन के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कापी सभी कागजादों को संलग्न करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक को संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय में तथा शहरी क्षेत्र के आवेदक को संबंधित तहसील कार्यालय में जमा किया जाता है। आवेदन के...