बस्ती, अगस्त 26 -- बस्ती। सपा कार्यालय पर सोमवार को सपा जिला उपाध्यक्ष जावेद पिंडारी की अध्यक्षता में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की जयंती मनाई गई। सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बीपी मंडल को इतिहास में पिछड़ा वर्ग के नायक के रूप में याद किया जाता है। पिछड़ा वर्ग को आजादी के करीब पांच दशक बाद मंडल आयोग की सिफारिश लागू होने से अधिकार मिला लेकिन सामाजिक न्याय को पूरी तरह से जमीन पर उतारने के लिए उनकी दूसरी कई सिफारिशों को लागू करना जरूरी है। इसके लिए सपा निरंतर संघर्षरत है। पूर्व विधायक राजमणि पांडेय ने कहा कि बहुसंख्यकों के मसीहा और पिछड़ों की आवाज थे, वे समाज में व्याप्त ऊंच-नीच और गैर बराबरी को समाप्त...