चतरा, जुलाई 18 -- टंडवा निज प्रतिनिधि झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता एवं झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव का चतरा का दौरा किया। इस दौरान चतरा परिसदन में जिला अध्यक्ष निलेश ज्ञासेन के नेतृत्व में जिला संगठन की ओर से अभिनंदन किया गया। झामुमो चतरा जिला की ओर से जिला कोषाध्यक्ष नितेश कुमार राणा, नगर अध्यक्ष बिट्टू कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राम, सचिव बबलू पासवान, मोनू सिंदुरिया, गोल्डन, झामुमो युवा नेता राहुल यादव, रूपेश यादव, मो0 अज़हर, इटखोरी प्रखंड अध्यक्ष बबलू केशरी, झामुमो नेता बंटी कुमार एवं दर्जनों झामुमो नेता उपस्थित थे। इस संबंध में झामुमो जिला अध्यक्ष का कहना है कि श्री यादव का राजनीतिक अनुभव, सामाजिक समर्पण और संघर्षशील नेतृत्व झारखंड के पिछड़े वर्ग के अधिकारों की रक्षा एवं सामाजिक न्य...