दुमका, अगस्त 24 -- दुमका। पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना की और से झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव को पुष्पगुच्छ देकर और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय अध्यक्ष असीम कुमार मंडल के अगुवाई में मोर्चा की ओर से पिछड़े वर्ग की मांग से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। केंद्रीय प्रधान महासचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से झारखंड में जातिगत जनगणना कराकर अभिलंब पिछड़े वर्गों को आबादी के अनुरूप आरक्षण देने पिछड़ा वर्ग आयोग केअनुशंसा के आलोक में तत्काल दुमका और झारखंड में पिछड़ा वर्ग को 36 प्रतिशत आरक्षण देने, पंचायत को इकाई मानकर अनुसूचित क्षेत्र का निर्धारण करते हुए सभी एकल पदों का आरक्षण सुनिश्चित करने, प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल और प्रखंड में डिग्री कॉलेज का निर्माण करने, मोर्चा ने ...