हाथरस, जनवरी 16 -- हसायन। कोतवाली क्षेत्र के नगला रति मार्ग पर स्थित गांव पिछौती के एक तीस वर्षीय युवक का बीमारी के बाद उपचार के दौरान हरियाणा के भिवाडी रेवाडी में मृत्यु हो गई।युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड गई। श्वेतांक ठाकुर पुत्र बदन सिंह उम्र करीब तीस वर्ष कासगंज जनपद में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी के बाबू लिपिक के पद पर तैनात था।श्वेतांक ठाकुर शारीरिक समस्या उत्पन्न हो जाने के बाद से अपने किसी परिजन के पास बीमारी का इलाज हरियाणा प्रदेश के जिला भिवाड़ी (रेवाड़ी) के एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहा था। श्वेतांक ठाकुर की उपचार के दौरान बुधवार चौदह जनवरी को मृत्यु हो गई।श्वेतांक ठाकुर की मृत्यु हो जाने के बाद श्वेतांक के शव को पैतृक अपने गांव पिछौंती लाया गया।श्व...