बागपत, जुलाई 3 -- पिचोकरा गांव में मुहर्रम की छठी तारीख पर अलम निकाले गये। इस दौरान सोगवारों ने हजरत इमाम हुसैन के बेटे जनाबे अली अकबर को याद करके मातम मनाया अली अकबर की शहादत की याद में उनके लिए सिफ़्ते महेंदी काजमी के घर पर हुई मजलिस में मौलाना सैय्यद मोहमद हैदर नकवी ने कर्बला के शहीदों की याद में एकजुट होना और उनके आदर्शों पर चलना तथा अपने अंदर धार्मिक भावना और सहनशीलता को बढ़ाने के साथ आपसी प्रेम भाईचारे का पैगाम दिया। इसके बाद तीन अलम को इमामबाड़े में ले जाया गया। इस दौरान अली मुर्सल काजमी, अब्बास महेंदी, मुंतजिम हैदर, जीशान हैदर, अली हैदर, मोहमद अब्बास, अरबाब हैदर, रजाबली आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...