बिहारशरीफ, फरवरी 22 -- पिछात सरसों की फसल पर लाही कीट का प्रकोप, चिंता में किसान चूस रहे पौधे और डीडियों से रस, दाने का विकास हो रहा प्रभावित मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से कीट का प्रसार बढ़ रहा तेजी से फोटो सरसों : नूरसराय के पास खेत में लगी सरसों की फसल। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण पिछात सरसों की फसल पर लाही कीट का प्रकोप काफी बढ़ गया है। पौधों में तैयार हो रही डीडियों से कीट रस चूस रहा है। ऐसे में दानों का विकास प्रभावित होने की आशंका बढ़ गयी है। लाही कीट के बढ़ते प्रसार के कारण मेहनत और पूंजी लगाकर तेलहन की खेती करने वाले किसान चिंता में पड़े हैं। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जलवायु परिवर्तन और समय पर मौसम का साथ न मिलने के कारण इसबार जिले के किसानों ने दलहन की खेती में विशेष रुचि ली है। करीब 8978 हेक्ट...