नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को चुनाव सुधार और राजनीतिक व्यवस्था की व्यापक सफाई की शुरुआत करते हुए पिछले 6 सालों से निष्क्रिय 345 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) को सूची से हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पंजीकृत इन दलों का पिछले 6 सालों में न तो कोई चुनाव लड़ा है और न ही भौतिक रूप से कोई कार्यालय है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी की पीठ पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों को सूची से हटाने का अंतिम फैसला करेंगे। यह फैसला उन दलों को लक्षित करते हुए लिया गया है, जो 2019 से एक भी चुनाव लड़ने में विफल रहे हैं और जिनके कार्यालय भौतिक रूप से ...