मुंगेर, फरवरी 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थान में वर्ष 2021 में दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर योगदान देने वाली 09 जीएनएम पिछले 6 माह से बिना वेतन के काम कर रही है। वर्ष 2021 में स्थानांतरण से लेकर अगस्त 24 तक सभी जीएनएम को वेतन मिल रहा था। परंतु जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 20 जीएनएम की नियुक्ति का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानांतरित जीएनएम का स्थानांतरण सेवा सम्पुष्टि की बात कहते हुए वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई। परंतु पिछले छह माह में स्वास्थ्य विभाग स्थानांतरित जीएनएम का सेवा सम्पुष्टि नहीं करा पाया है। इसको लेकर सभी 9 जीएनएम द्वारा कई बार सिविल सर्जन कार्यालय में जाकर मुलाकात और पत्राचार किया गया परंतु हर बार आश्वासन मिलता रहा। अब फरवरी तक वेतन का भुगतान नहीं होने पर छह माह ...