नई दिल्ली, अगस्त 6 -- देश के अंदर तेजी से बढ़ रहे SUV सेगमेंट में 5 साल के बाद पहली बार गिरावट देखने को मिली है। दरअसल, SUV सेगमेंट के लेटेस्ट इंडस्ट्री आंकड़ों को लेकर ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, जून में बिक्री पिछले साल की तुलना में 2.1% घटकर लगभग 1,75,000 यूनिट रह गई। जुलाई के लिए सेगमेंट-वाइज पैसेंजर व्हीकल सेल्स के आंकड़े अभी कम्पाइल्ड नहीं किए गए हैं। माना जा रहा है कि आईटी सेक्टर में छंटनी, जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं और व्यापक चुनौतियों के कारण जून में भारत में SUV की मंथली सेल्स में 5 साल से ज्यादा समय में पहली बार गिरावट दर्ज की गई। इंडस्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि सालों की निरंतर वृद्धि के बाद SUV की बिक्री में मासिक गिरावट का यह पहला उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कारों की पहले से ही सुस्त ओवरऑल डिमांड के अलावा SUV की बिक्री में ग...