नई दिल्ली, अगस्त 6 -- टीम इंडिया ने पिछले पांच साल में SENA देशों में यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं। इन दो दर्जन से ज्यादा टेस्ट मैचों में से भारत ने आधे टेस्ट मैच भी नहीं जीते हैं, लेकिन फिर भी रिकॉर्ड दमदार है, क्योंकि दो सीरीज भारत ने गंवाई हैं, 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं और एक सीरीज भारत ने इन देशों में जीती भी है। यही कारण है कि भारत ने पिछले पांच साल में इन चार देशों में दमदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, इस दौरान दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के फाइनल भी भारत ने हारे हैं। टीम इंडिया ने SENA देशों में पिछले पांच साल में कुल 26 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 9 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 13 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। वहीं, चार मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं, ...