पलामू, अप्रैल 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में 48 घंटे से व्यवसायी बिजली की आंख मिचौली से परेशान हैं। मेदिनीनगर मुख्य बाजार में रविवार को पांच घंटे में पांच बार बिजली कटी। इससे व्यवसायी विचलित हो गए। व्यवसायियों ने कहा कि अभी गर्मी की शुरुआत हुई है। अगर मुख्य बाजार क्षेत्र जहां अधिकांश उपभोक्ता व्यवसायिक श्रेणी के हैं, में यह स्थिति रहेगी तो कारोबार कैसे किया जाएगा। व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि दो दिनों से बिजली आपूर्ति की बदतर स्थिति हो गई है। कंपनी बनने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं है। व्यवसायी मनीष भिवानिया ने भी कहा कि बिजली आपूर्ति की काफी बदतर स्थिति है। उल्लेखनीय है कि मेदिनीनगर बाजार क्षेत्र में रविवार की दोपहर में 2.04 में बिजली कटी और 2.25 में आई, 3.04 में बिजली कट...