लोहरदगा, अक्टूबर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। पिछले 24 घंटे के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना गुरुवार देर शाम लोहरदगा-कुडू मुख्य सड़क पर मनहो चौक के समीप हुई। जहां एक बाइक सवार ने पैदल चल रहे 66 वर्षीय गोबिंद भगत को टक्कर मार दी। बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया। घटना में पैदल घर लौट रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। मुआवजे की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी घटना चिरी यात्री शेड के समीप बीते रात हुई। जहां एक अज्ञात वाहन ने पतरा टोली निवासी बाइक सवार 28 वर्षीय दिनेश उरांव को टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।...