गुड़गांव, जून 5 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कोविड संक्रमण के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को कोविड के सात मामले सामने आए। कोविड संक्रमित एक युवती गोवा से लौटी है। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-43 निवासी 27 वर्षीय युवती को कोविड हुआ है। युवती पिछले दिनों गोवा से लौटी है। इसे बुखार और खांसी थी। जांच की तो कोविड संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई। छह अन्य मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। जांच में सेक्टर-37 निवासी 28 वर्षीय युवक, पटेल नगर निवासी 38 वर्षीय युवक, सेक्टर-20 निवासी 37 वर्षीय युवक, सेक्टर-25 निवासी 34 वर्षीय युवक, सेक्टर-52 निवासी 28 वर्षीय युवती और सेक्टर-40 निवासी 28 वर्षीय युवती कोविड संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी का इलाज घर पर चल रहा है...