रांची, दिसम्बर 4 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पिछले 18 वर्षों में सिविल सेवा की जितनी परीक्षाएं ली गईं, उतनी परीक्षाएं उनकी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में ही ली है। इतना ही नहीं उस दौरान ली गई जेपीएससी की तमाम परीक्षाओं को लेकर धांधली बरते जाने के मामले सामने आए थे, लेकिन हमारी सरकार में ली गई तमाम परीक्षाएं बेदाग रही हैं। ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को कही। जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाते मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों को सीएम सोरेन ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इरादें नेक हों त...