बेगुसराय, अक्टूबर 29 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। पिछले 10-12 दिनों से मैं चुनाव प्रचार में घूम रहा हूं और जहां-जहां जा रहा हूं एक ही बात देखने को मिल रही है कि बिहार में एनडीए की लहर है। आगामी विधानसभा के चुनाव परिणाम 14 नवंबर के दिन एनडीए की प्रचंड बहुमत होगी। बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। ये बातें लोजपा (आर) के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को गढ़पुरा प्रखंड मुख्यालय के हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में कहीं। कहा कि बखरी विधानसभा मेरा घर है। मेरा परिवार है। मेरे नेता ने इसको अपनी कर्मभूमि से ज्यादा जन्म भूमि समझकर यहां काम किया है। एनडीए प्रत्याशी संजय पासवान के बारे में बताते हुए कहा कि इनका परिचय मेरे पार्टी के प्रधान महासचिव तक ही नहीं है, बल्कि यह मेरे स...