नई दिल्ली, जून 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। सरकार पर पिछले 11 वर्षों में अपना हर वादा तोड़ने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार क्रांति अब जरूरी है। सरकार यह समस्या हल नहीं कर सकती, क्योंकि सरकार की गलत नीतियों से यह समस्या पैदा हुई है। राहुल गांधी ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में देशवासियों से किया गया हर वादा तोड़ा है। दो करोड़ नौकरियों का वादा एक जुमला बन गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार के नाम पर प्रधानमंत्री ने बेरोजगार युवाओं से पकोड़े भी तलवाए, पर कोई दिशा नहीं दी। राहुल गांधी ने दावा किया कि डिग्री के बाद भी नौकरी नहीं, तैयारी के बाद भी भर्ती नहीं, मेहनत के बाद भी सम्मान नहीं...