गंगापार, जून 15 -- पिछले ग्यारह वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं। भारत अब केवल सुनता ही नहीं है बल्कि सीधा कठोर एवं निर्णायक जवाब भी देता है। उक्त बातें भाजपा फूलपुर मंडल द्वारा केंद्र सरकार के ग्यारह वर्ष पूर्ण होने पर नगर पंचायत के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहीं। विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ता भारत विकसित राष्ट्र का सपना साकार करने को तैयार है। भारत बिजली पानी सड़क जैसे मुद्दों को खत्म करते हुए दुनिया में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बन गया है। कार्यक्रम को स्थानीय निकाय के जिला संयोजक अनिल कुमार ने भी संबोधित किया।कार्य...