नई दिल्ली, अगस्त 31 -- पिछले हफ्ते टू-व्हीलर सेगमेंट में कई दिलचस्प अपडेट्स देखने को मिले। भले ही नए लॉन्च कम रहे लेकिन टीवीएस, केटीएम, इंडियन मोटरसाइकिल्स और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों ने अपने-अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। टीवीएस ने जहां नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया और Marvel थीम पर खास एडिशन भी पेश किए। जबकि इंडियन मोटरसाइकिल्स ने भारत में अपनी नई प्रीमियम Scout रेंज उतारी तो रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 के लिए नया कलर ऑप्शन दिया। इसके साथ ही KTM ने 160 Duke को भारतीय बाजार में उतारकर एंट्री-लेवल सेगमेंट में हलचल मचा दी।टीवीएस टीवीएस ने इस हफ्ते अपना नया ई-स्कूटर ऑर्बिटर उतारा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 99,900 रुपये रखी गई है। कंपनी का दावा है कि ये एक बार चार्ज पर 158 किमी तक चलेगा। खास बात ये है कि इसमें क्रूज कंट्रोल, हिल होल्...