रांची, सितम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। झारखंड सरकार द्वारा बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में ठोस कदम उठाने के तहत समाहरणालय भवन में प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला गुरुवार को हुई। राज्य कार्ययोजना 2025-30 को व्यावहारिक और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के विभिन्न जिलों के 90 से अधिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और बाल अधिकार विशेषज्ञ शामिल हुए। उप श्रमायुक्त अविनाश कृष्ण ने बताया कि पिछले सेंसस में पूरे देश में 66% बाल श्रमिक कम हुए थे उसके मुकाबले झारखंड में 78% बाल श्रमिक कम हुए है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बाल श्रम को समाज की सबसे बड़ी विडंबना बताते हुए कहा कि शिक्षा ही इसका असली समाधान है और हर नागरिक को इसमें भागीदार बनना होगा। बाल कल्याण...