गोरखपुर, फरवरी 14 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। बदल रहे मौसम के बीच फरवरी में हो रही तेज धूप ने अभी से आपदा विभाग को चिंता में डाले हुए हैं। चार सालों से लगातार बढ़ रहे तापमान इस बात के संकेत दे रहे हैं कि इस बार भी गर्मी लोगों को रुलाएगी। आंकड़ों की बात करें तो चार सालों के अंदर 40 डिग्री सेल्सियस के पार पारा लगातार बढ़ता गया। इसकी वजह से हीट वेव के दिन पिछले साल 39 दिन पहुंच गए थे। आपदा विभाग के आंकड़ों की बात करें तो 2021 में अप्रैल में पांच दिन और मई में एक दिन तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार पहुंचा था। इस तापमान का असर यह रहा कि उसी साल आपदा विभाग ने 12 से लेकर तीन बजे की ट्रैफिक लाइट को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए थे। इसके बाद से गर्मी ने अपने तेवर फिर से दिखाने शुरू किए। 2022 में अप्रैल में नौ दिन, मई में तीन और जून में सात दिन...