आजमगढ़, जनवरी 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। पिछले वर्ष में पुलिस ने गैंगस्टर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की। इसमें 36 हत्यारोपियों समेत 226 अपराधी शामिल हैं। विधायक सहित कई आरोपियों की 28.46 करोड़ रुपये की संपति जब्त की गई। ग्राम पंचायत चुनाव में अपराधियों की संलिप्तता पर पुलिस सतर्क है। यही वजह है कि गिरोह बनाकर अपराध करने वालों की नकेल कसी जा रही है। पिछले साल 226 लोगों पर गैंगस्टर लगाया। इनमें हत्या के 36, हत्या के प्रयास में छह, लूट के 22, दुष्कर्म के आठ, चोरी के 22, नकबजनी के 10, आबकारी के सात, एनडीपीएस के दो, गोवध के 54, धोखाधड़ी के 32 और अन्य अपराधों के 27 आरोपी शामिल हैं। जीयनुपर, फूलपुर और दीदारगंज पुलिस ने अपराधियों की सपंत्ति जब्त की। जीयनपुर में माफिया कुंटू सिंह और उसके सहयोगियों की संपत्ति जब्त की। दीदारगंज और फूलपुर पुलिस ने विधायक र...