जमशेदपुर, जनवरी 12 -- पूर्वी सिंहभूम में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों की लापरवाही लगातार भारी पड़ रही है। हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लोगों को जागरूक किया जाता है, लेकिन हादसों में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। देश भर में 11 से 17 जनवरी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। जिले में तो जागरूकता वाहन निकालकर लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रही है। पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का भी आमलोगों पर अपेक्षित प्रभाव नहीं दिख रहा है, जिसका नतीजा लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में पूर्वी सिंहभूम में कुल 273 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। इनमें 176 लोगों की जान जा चुकी है। इस दौरा...