नई दिल्ली, अगस्त 2 -- टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी की है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शादी की सेरेमनी की कई तस्वीरें शेयर की थीं। इसी दौरान ये खबरें भी सामने आई कि उन्होंने टीवी शो 'पति-पत्नी और पंगा' का हिस्सा बनने के लिए शादी की थी। लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी से जुड़े सवालों पर जवाब दे दिए हैं। एक्ट्रेस ने साफ का दिया है कि उन्हें लोग क्या बोल रहे हैं इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि वो पिछले साल ही शादी करने वाली थीं लेकिन कैंसर होने के बाद उनकी प्राथमिकता बदल गई।हिना ने शो के लिए नहीं की शादी हिना ने बताया कि उन्होंने और रॉकी ने शो के लिए शादी नहीं की है। दोनों पिछले साल ही शादी करने वाले थे लेकिन कैंसर की वजह से हो नहीं पाई। एक्ट्रेस ने कहा जब मेकर्स ने उन्हें शो ऑफर किया तो ...