बलिया, अक्टूबर 29 -- बलिया, संवाददाता। पंचदिवसीय पर्व से लगायत छठ महापर्व यानि 18 से 28 अक्तूबर तक रोडवेज ने 97 लाख 89 हजार 57 रुपये की कमाई की है। हालांकि यह आमदनी पिछले साल की तुलना में करीब नौ फीसदी कम है। विभागीय आंकड़ों की मानें तो विभाग की बसें इस साल इन 11 दिनों में एक लाख 11 हजार 691 यात्रियों को दो लाख 90 हजार 965 किलोमीटर की यात्रा कराई है। जबकि वर्ष 2024 में 29 अक्तूबर से आठ नवम्बर तक एक लाख 59 हजार 903 यात्रियों ने दो लाख 73 हजार 949 किमी की यात्रा की थी, जिससे विभाग को एक करोड़ 47 लाख 15 हजार 78 रुपये की कमाई हुई थी। कमाई कम होने की प्रमुख वजह निर्माणाधीन रोडवेज स्टेशन और एआरएम द्वारा बार-बार पत्र भेजकर निजी वाहन संचालकों पर कार्रवाई की मांग को अनदेखी करना है। शहर के गड़वार तिराहा पर स्थित रोडवेज स्टेशन को मॉडल स्वरूप प्रदान ...