प्रयागराज, फरवरी 20 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2025 का संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। गुरुवार की शाम तक विस्तृत विज्ञापन जारी कर आवेदन शुरु हो जाएग। खास बात यह है कि पिछले साल की तुलना में 20 पद कम हैं। पीसीएस 2025 में 200 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जबकि पीसीएस 2024 में 220 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया था। हालांकि आयोग ने कहा है कि रिक्तियों की संख्या घट बढ़ सकती है। यूपी पीसीएस भर्ती के लिए 21 से 40 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है। 24 मार्च तक ही बैंक में फीस जमा कर सकेंगे। विस्तृत नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक आज शाम तक आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...