प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में इस बार पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया कम सीटों पर होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस और संबद्ध कॉलेजों से सीटों का ब्योरा जुटा लिया है और प्रवेश संबंधी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष 800 से अधिक सीटों पर ही दाखिला लिया जाएगा। जबकि शैक्षिक सत्र 2024 में कुल 1182 सीटों के सापेक्ष आवेदन आमंत्रित किए गए थे। यानी इस बार करीब चार सौ सीटें कम होंगी। विशेष बात यह है कि इस बार विश्वविद्यालय कैंपस की सीटें कॉलेजों से अधिक होंगी। पहले कई बार कॉलेजों में ज्यादा सीटें मिलती थीं, लेकिन इस बार कैंपस की स्थिति मजबूत है। इस बार पीएचडी में दाखिला यूजीसी नेट के स्कोर पर होगा। इसके लिए अलग से लिखित परीक्षा नहीं कराई जाएगी। पीएचडी प्रवेश की आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह स...