देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। दवा लेने के लिए चमोली से दून आकर लापता हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग का 11 महीने बाद भी पता नहीं लग पाया है। मामले में गुमशुदगी में सोमवार को लापता होने का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि बीते साल 29 दिसंबर को कुलभूषण निवासी जैसान, पीपलकोटी, जिला चमोली ने गुमशुदगी दर्ज कराया। बताया कि उनके पिता राजेंद्र प्रसाद 15 दिसंबर 2024 को बिना बताए हार्ट की दवा लेने देहरादून आए थे। यहां से वह लापता हुए। उनकी पहले गुमशुदगी दर्ज की। लंबे समय तक भी पता न लगने पर अब लापता होने का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...