मथुरा, दिसम्बर 17 -- पिछले साल 2024 में फरवरी में भी यमुना एक्सप्रेसवे पर महावन क्षेत्र में भयानक हादसा हुआ था। कोहरे के चलते कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। इस दौरान कार में आग लगने से पांच युवकों की जलकर मौत हो गई थी। इसके बाद मंगलवार को बलदेव क्षेत्र में हुए हादसे में 13 लोगों की जलकर मौत हो गयी तो 96 सवारियों का उपचार चल रहा है। बताते चलें कि 12 फरवरी 2024 में कार सवार युवक फिरोजाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे थे। तभी आगरा से नोएडा की ओर जाते समय महावन क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 117 के समीप अचानक स्लीपर बस का टायर फट जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी थी। इसके चलते बस सवार दर्जन भर सवारियों घायल हो गयी थीं तो तभी पीछे से आ रही स्विफ्ट कार बस से टकरा गई और कार में आग लग गई। इसकी जानकारी हो...