लखनऊ, फरवरी 14 -- - राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने कहा कि निजीकरण के बजाय गर्मियों की तैयारी में जुटे पावर कॉरपोरेशन लखनऊ, विशेष संवाददाता दिन में बढ़ते पारे का असर बिजली की मांग पर दिखने लगा है। बीते साल फरवरी की अपेक्षा इस साल बिजली की मांग में एक हजार मेगावॉट का इजाफा देखा जा रहा है। जानकारों के मुताबिक इस बार गर्मियों में पिछली बार की पीक डिमांड का आंकड़ा पार हो जाएगा। फरवरी में प्रदेश में बिजली की डिमांड 20,456 मेगावॉट पहुंच चुकी है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि जिस तरह से मांग बढ़ रही है, उसको देखते हुए पावर कॉरपोरेशन को निजीकरण के बजाय गर्मियों की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि 8 फरवरी को बिजली की डिमांड 20,456 मेगावॉट पहुंच गई है। बीते साल जून में बिजली की अ...