भागलपुर, जुलाई 26 -- प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सीओ रवि कुमार की अध्यक्षता मे बाढ़ 2025 को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष, नगर परिषद, नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जब बाढ़ आ जाती है, उसके बाद आवश्यक सेवा समय पर नहीं मिल पाता है। प्रभावित इलाके में सूखा राशन के साथ पॉलिथीन का वितरण सुनिश्चित की जाए। सामुदायिक किचन चलने के जगह को चिन्हित करने, बाढ़ आने के पहले पशु चारा का इंतजाम करने का सुझाव दिया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जब पिछले साल आई बाढ़ में बाढ़ राहत की सूची में गड़बड़ी के कारण काफी पीड़ित परिवार को अनुदान राशि से वंचित होना पड़ा था। सीओ रवि कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि बाढ़ की सारी तैयारी विभागीय निर्देश ...