कुशीनगर, मई 1 -- पडरौना। संदीप त्रिपाठी आईसीएसई बोर्ड से संचालित स्कूलों के होनहारों ने पिछले साल के मेधावियों के रिकार्ड को तोड़ने में असफल साबित हुये हैं। जनपद में प्रत्येक दूसरे साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गिरावट देखने को मिली है। जिले के होनहारों ने 99.2 प्रतिशत अंक बटोर कर स्कूल समेत जनपद का गौरव बढाने में सफलता हासिल की है। जिले में कौंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जाम से संचालित सिर्फ दो विद्यालय संचालित होते हैं। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जाम आईसीएससी 2025 का रिजल्ट जारी होने पर होनहारों ने बेहतर अंक हासिल कर स्कूल के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है। सेंट थ्रेसस स्कूल पडरौना व संत पुष्पा सीनियर सेकेंड्री स्कूल ढाढा हाटा के करीब पांच सौ बच्चे हाईस्कूल व इंटरमीडिए की परीक्षा में पंजीकृत रहे हैं, लेकिन इन मेधाविय...