जहानाबाद, जुलाई 10 -- मखदुमपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के बराबर में पिछले वर्ष श्रावणी मेला के दौरान भगदड़ की घटना हुई थी। उस घटना से सबक लेते हुए इस बार प्रशासन के लोग सतर्क हैं। मेला में सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष इंतजाम किया जा रहा है। इस बार मेडिकल टीम के साथ एक चिकित्सा टीम एवं 7 एम्बुलेंस 24 घंटे बराबर में रहेंगे। इसके साथ ही मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण की विशेष व्यवस्था रहेगी। इस पर ध्यान रखा जाएगा की मंदिर परिसर में आवश्यकता से अधिक भीड़ न लगे। बीडीओ ने बताया कि प्रशासन की तरफ से हर संभव व्यवस्था किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह का कष्ट नही हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...