धनबाद, नवम्बर 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। पिछले साल (2024-25) के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) अक्तूबर माह तक कोल इंडिया का कोयला उत्पादन 18 मिलियन टन (1.80 करोड़ टन) पीछे है। यह जानकारी कोयला मंत्रालय की ओर से कोल इंडिया की जारी रिपोर्ट में दी गई। रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया का अक्तूबर माह तक 385.519 मिलियन टन कोयला उत्पादन है। तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखें तो पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि तक कोल इंडिया का उत्पादन 403.806 मिलियन टन था। देश के ओवरऑल कोयला उत्पादन पर नजर डालें तो पिछले वर्ष के मुकाबले 11 मिलियन टन पीछे है। अक्तूबर में ईसीएल छोड़कर कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों का उत्पादन ग्रोथ निगेटिव है। 2025-26 में कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य 875 मिलियन टन है। यानी पहले सात माह में कंपनी लक्ष्य का आध...