गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- गाज़ियाबाद। जिले में डेंगू का प्रकोप इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक तेज़ी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते है कि इस साल अब तक डेंगू के मामलों में करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं। इस वर्ष अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 252 के आंकड़े को पार कर गई है। जबकि वर्ष 2024 में पूरे साल के दौरान डेंगू के कुल 196 मरीज दर्ज किए गए थे। सोमवार को तीन मरीज मिले। इनमें कैला भट्टा, राहुल गार्डन और नंदग्राम के मरीज शामिल रहे। हालात यह हैं कि जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में बुखार और प्लेटलेट्स गिरने की शिकायत के साथ मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लक्षण के आधार पर मरीजों की जांच कराई जा रही है। इनमें डेंगू की पुष्टि हो रही है। मौसम में नमी और साफ-सफाई के ...