महोबा, नवम्बर 14 -- चरखारी, संवाददाता। पिछले साल की रनर टीम उद्घाटन मैच हार गई। करमपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गंगापुर अकादमी की टीम को 4-1 से हराकर शानदार आगाज किया है। वहीं दूसरे मैच में झांसी की वैष्णवी की हैट्रिक से बांदा को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। सहस्त्र श्री गोवर्धन नाथू जू मेला में अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच पिछले साल की उपविजेता गंगापुर अकादमी का करमपुर के साथ हुआ। लोग गंगापुर की टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लेकर आए मगर करमपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। शुरुआत से ही करमपुर ने मैच में दबाव बनाने का काम किया। चौथे मिनट में करमपुर के मोनू राजभर ने मैदानी गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। 13 वें मिनट में रवि राजभर ने एक गोल कर बढ़त को बढ़ा दिया। खेल के 20 मिनट में गंगापुर के फारवर्ड खिलाड़ी ने गलत तरीक...