पटना, जून 29 -- मानसून के आते ही स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर सचेत हो गया है। जिलों को भी विभाग ने अलर्ट करते हुए इसकी रोकथाम के लिए तैयारी का निर्देश दिया है। आंकड़े बताते हैं कि जुलाई से डेंगू का प्रकोप बढ़ने की आशंका रहती है। हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले साल 2024 की अपेक्षा इस बार जून में आधे से कम डेंगू मरीज मिले हैं। विभाग ने पिछले कई सालों के आंकड़े पर रिपोर्ट तैयार की है, ताकि हर पहलू पर कार्य किया जाये। पिछले साल जून में राज्य में 44 डेंगू मरीज मिले थे। वहीं, इस बार 25 जून तक की रिपोर्ट बताती है कि राज्य में इस माह डेंगू के 20 मरीज मिले हैं। 2024 में जुलाई में राज्यभर में 138 तथा अगस्त में 463 मरीज मिले थे। सबसे अधिक मरीज अक्टूबर में मिलते रहे हैं। दिसंबर से इसका प्रभाव कम होने लगता है। 2022, 2023 और 2024 तीनों सालों को मि...