हरदोई, नवम्बर 2 -- पाली, संवाददाता। पिछले साल जुलाई में आई बाढ़ से कटे पाली शाहाबाद मार्ग के हिस्से को अभी तक मरम्मतीकरण का इंतजार है। गर्रा की बाढ़ से ध्वस्त हुई पुलिया 15 माह बाद भी बन नही पाई है। जान जोखिम में डालकर पैंटून पुल और बाईपास रास्ते से राहगीर आवागमन करने को मजबूर हैं। राहगीर रामबाबू, प्रवीण सिंह, सचिन, रघुनाथ, जितेंद्र, संजीव, कल्लू, सुमित, पंकज आदि ने बताया कि लगभग 20 से 25 हजार वाहन प्रतिदिन इस मार्ग से निकलते है। पुलिया निर्माण नही होने से काफी दिक्कतें होती है। जाम की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ता है। बरसात के दौरान वाहनों के फिसलने का डर सताता रहता है। किसानों व राहगीरों ने पुलिया निर्माण जल्द कराए जाने की मांग उठाई है। उबड़ खाबड़ वैकल्पिक बाईपास रास्ते से बड़े वाहन ट्रक, रोडवेज व स्कूली बसों को गुजरना पड़ रहा है। जरा सी च...