नई दिल्ली, मई 18 -- Multibagger Stock: शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद जो कंपनियां लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, उनमें से भारती हेक्साकॉम लिमिटेड (Bharti Hexacom Limited) एक है। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के प्रदर्शन के विषय में - यह भी पढ़ें- इस हफ्ते ओपन हो रहे हैं 4 कंपनियों के IPO, ग्रे मार्केट में मची धूमपिछले साल अप्रैल में आया था आईपीओ भारती हेक्साकॉम लिमिटेड का आईपीओ 3 अप्रैल को खुला था। कंपनी के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 5 अप्रैल तक का मौका था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 570 रुपये प्रति शेयर था। शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 1.24 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1665.35 रुपये के लेवल पर ...