बक्सर, नवम्बर 1 -- सत्ता संग्राम, पेज चार पर बॉटम ----- बक्सर सदर सभी प्रत्याशियों ने झोंकी अपनी पूरी ताकत, जनता के बीच पहुंचने का प्रयास पिछले दो चुनावों में महागठबंधन का दबदबा, भाजपा ने इस बार झोंकी ताकत बक्सर, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव में अब चंद दिन बचे हुए है। ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अपने पक्ष में मतदाताओं को करने के लिए हर घर में पहुंचने का प्रयास कर रहे है। नाराज लोगों को मनाने में भी जुटे हुए है। ताकि अधिक से अधिक मत अपने पक्ष में कर सके। वहीं दूसरी ओर सदर सीट भाजपा के कब्जे वाली मानी जाती थी। लेकिन, इस पर महागठबंधन से सेंधमारी कर दी है। यदि पिछले सात प्रमुख चुनाव के आंकड़ों पर नजर डाली जाए। तब यह सामने आता है कि यहां चार बार एनडीए आगे रही है। जबकि तीन बार महागठबंधन को जनता ने अपना बहुमत दिया है...