पटना, दिसम्बर 4 -- सहकारिता सचिव धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि राज्य में धान खरीद रफ्तार पकड़ चुकी है। पिछले वर्ष चार दिसंबर की तुलना में इस वर्ष ज्यादा खरीद हुई है। विभागीय कक्ष में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष चार दिसंबर तक 2992 समितियों ने 83448 मीट्रिक टन धान की खरीद की थी। करीब 11 हजार किसानों ने धान बेचा था। इस वर्ष 3373 समितियों ने एक लाख 10 हजार मीट्रिक टन धान खरीद की थी। 15 हजार 175 किसानों ने धान बेचा है। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में 16000 एमटी ज्यादा खरीद हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों का निबंधन जारी है। पिछले वर्ष निबंधित आठ लाख से अधिक किसानों को इस वर्ष निबंधन की जरूरत नहीं है। अन्य किसानों की सुविधा के लिए प्रखंड स्तर पर...