कटिहार, मई 20 -- कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के लिए दिन-रात समर्पित होकर कार्य कर रहा है और यह सुनिश्चित करता है कि समय पर आवश्यक वस्तुएं अंतिम उपयोगकर्ताओं तक पहुँचे। सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि माल लोडिंग में निरंतर प्रगति करते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बीते वित्तीय वर्ष में कई सामग्रियों के 10.681 मिलियन टन माल लोडिंग की। गत अप्रैल के दौरान इस जोन ने सफलतापूर्वक 0.895 मिलियन टन लोडिंग की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है। गत अप्रैल में, कुछ वस्तुओं की लोडिंग ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की। सीमेंट लोडिंग में 6.9प्रतिशत, डोलोमाइट लोडिंग में 6.8 प्रतिशत, उर्वरक लोडिंग में 91 प्रतिशत पीओएल लोडिंग में 31.8प्रतिशत और...