संतकबीरनगर, जून 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम । बिजली विभाग के बेहतर प्रबंधन के कारण अब जनपद में ट्रांसफार्मरों के जलने की संख्या में कमी होती जा रही है। इससे न केवल बिजली विभाग को राहत मिल रही है, वहीं उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिल रहा है। विभाग के द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि यदि ट्रांसफार्मर के जलने से लाइन बाधित होने की सूचना मिलती है तो 24 घंटे में दूसरा लग जाना है। लेकिन कर्मियों की उदासीनता के कारण अधिकतर जगहों पर समय से यह सुविधा नही मिल पा रही है। बहरहाल इस वर्ष प्रचंड गर्मी में गत वर्ष की अपेक्षा कम ट्रांसफार्मर जले हैं। वैसे तो आए दिन ट्रांसफार्मरों के जलने की सूचना विभाग के अवर अभियता,लाइन मैन के अलावा टोल फ्री नंबर पर मिलती रही है। जिस पर विभाग के द्वारा संबंधित क्षेत्र के अवर अभियंता के अनुमति से वेंडर ट्रांसफार्मर को ...