एटा, मार्च 1 -- बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केन्द्र बनाने में बाहरी व्यक्तियों की मनमानी चली। बाहरी लोगों के कहने पर ही ब्लॉक जैथरा के चौधरी बीएल इंटर कालेज विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। जबकि इस विद्यालय पर गतवर्ष बोर्ड परीक्षा में छह नकलचियों के पकड़े जाने, प्रबंधक का मोबाइल फोन भी बरामद होने पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा में चौधरी बीएल इंटर कालेज में प्रशासनिक अधिकारी ने भ्रमण के दौरान छह परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए भी पकड़े गया था। वहां पर मोबाइल फोन भी बरामद किया गया था। केन्द्र व्यवस्थापक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी। परीक्षा में धांधली करने की एफआईआर दर्ज होने के बाद भी यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा केन्द्र बनाने के पीछे कार्यालय के बाहर से कार्य करने वाल...