बरेली, नवम्बर 13 -- बहेड़ी विधायक अताउर रहमान की बेटी की शादी समारोह में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकारों के साथ बात की। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बोले, पिछले लोकसभा चुनाव में अधिकारी धांधली ना करते तो परिणाम कुछ और होता। पिछले चुनाव में बीजेपी ने अपने हिसाब से अधिकारियों की जगह-जगह पोस्टिंग कराई। बीजेपी के एजेंट बनकर अधिकारियों ने वोटिंग।कराई, लाखों लोगों को वोट डालने से वंचित किया। हमने कई बार शिकायत की लेकिन चुनाव आयोग ने कोई ध्यान नहीं दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकती रही है। उत्तर प्रदेश में एसआईआर का काम शुरू कर 3 महीने के लिए सभी पॉलिटिकल पार्टियों को उलझा दिया गया। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा, पीडीए प्रहरी बनकर हर वोट की करें रक्षा, किसी का वोट बनने से न छूट...