कटिहार, दिसम्बर 9 -- कटिहार, एक संवाददाता 14 से 18 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। अभियान की सफलता के लिए जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में डीएम ने बताया कि पल्स पोलिया के पिछले राउंड में फॉल्स पी का दर काफी ज्यादा रहा। जिले में फॅाल्स पी का दर 1 प्रतिशत से कम रहना चाहिए। मगर सभी प्रखंडों में 2 से 6 प्रतिशत का देखा गया। जो काफी चिंता का विषय है। डीएम ने सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि फॉल्स पी का दर 2 से 6 प्रतिशत का रहना अभियान के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि करीब एक वर्ष बाद पल्स पोलियो का अभियान 14 से 18 दिसंबर को ए टीम और 20 दिसंबर को बी टीम द्वारा पोलियो की ओरल वैक्सीन दिया जायेगा। सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को अभियान के प्रति अपन...