नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- अगर आप एक प्रीमियम, सेफ और स्टाइलिश सेडान खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए शानदार साबित हो सकता है। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने नवंबर 2025 में अपनी पॉपुलर सेडान वर्टस (Virtus) पर जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर पेश किए हैं। ग्राहकों को इस महीने 1.50 लाख तक के फायदे मिल सकते हैं, जिसमें कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज या स्क्रैपेज बेनिफिट शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस SUV पर आई Rs.2 लाख की छूट, मौका चूकने वाले पछताएंगे वर्टस पर नवंबर 2025 ऑफर डिटेल्स फॉक्सवैगन अपनी वर्टस सेडान के टॉपलाइन 1.0 TSI वैरिएंट पर कंपनी सबसे ज्यादा ऑफर दे रही है। इस पर कुल डिस्काउंट 1.50 लाख तक का मिल रहा है, जिसमें 1 लाख तक कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये त...