बक्सर, जून 23 -- पेज तीन के लिए ------- समीक्षा बैठक की कार्यवाही प्रतिवेदन विधि शाखा को उपलब्ध करायेंगे डॉक्टरों की गवाही व उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाये फोटो संख्या-24, कैप्सन- सोमवार को समाहरणालय में आयोजित अभियोजन मासिक समीक्षा में भाग लेते सरकारी वकील। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में सोमवार को अभियोजन की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने किया। इस दौरान बताया गया कि बीते मई महीने में त्वरित विचारण के तहत जघन्य अपराध अंतर्गत 03 वाद, पॉस्को में 01 वाद, एनडीपीएस 01 वाद, उत्पाद अधिनियम अंतर्गत 03 वाद और शस्त्र अधिनियम अंतर्गत 02 वाद सहित कुल 10 वादों में सजा दिलाई गई। डीएम ने उपस्थित सभी अभियोजन अधिकारी, लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजकों से कहा कि प्रत्येक माह अधिक से अध...