मुरादाबाद, फरवरी 17 -- पिछले कुछ साल में अमरोहा के हसनपुर में हुए पट्टों की जांच करवाई जाएगी। मंडलायुक्त ने कहा कि हसनपुर में पट्टों के मामले में जांच के लिए टीम बनाई जाएगी। जिससे फर्जीवाड़ा का पूरी तरह से खुलासा हो सके। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि इसमें दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। मंडलायुक्त के संज्ञान में हसनपुर में सार्वजनिक स्थलों पर पट्टों के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस मामले में वह एसडीएम हसनपुर से पूरी रिपोर्ट मांग चुके हैं। इस मामले में मंडलायुक्त ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि जिन लेखपालों अथवा अन्य कर्मचारियों ने पट्टों का फर्जीवाड़ा किया है उनके बारे में डिटेल जानकारी उपलब्ध करवाई जाए। पिछले पांच वर्षों में हुए पट्टों की डिटेल खंगाली जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कई और पट्...