हजारीबाग, दिसम्बर 6 -- हजारीबाग। निज प्रतिनिधि हजारीबाग ज़िले के 250 पंचायतों में 15 हजार से अधिक विकास योजनाएं ठप पड़ी हैं । पिछले दो सालों से 15वें वित्त आयोग की राशि नहीं मिलने के कारण ऐसी स्थिति बनी है । फंड के अभाव में योजनाएं कागजों तक ही सीमित हैं। विभाग द्वारा राशि न दिए जाने के कारण पंचायतों की बुनियादी विकास योजनाएं नहीं चल पा रही हैं। बताया जाता है कि 15वें वित्त आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों को दिया जाने वाला अनुदान पिछले दो वित्तीय वर्षों से नहीं मिला है। दरअसल, इस राशि का उपयोग मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों, विशेषकर स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए किया जाता है। खुले में शौच से मुक्ति, ठोस एवं चारा प्रबंधन, सड़क,नालियों का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, पाइपलाइन बिछाना, जल स्रोतों का संरक्षण आदि ...